BIG BREAKING- जीतन राम मांझी का बड़ा ऐलान 20 सीट नहीं मिला तो 100 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

Rajan Singh

NEWSPR DESK- गयाजी में हम पार्टी छोटी-मोटी पार्टी नहीं है 10 वर्ष पार्टी की हो गई है और हमारा हम चाहते हैं कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय स्तर की पार्टी हो इसके लिए दो क्राइटेरिया होती है एक विधानसभा में 60% सीट जीतकर जाना होता है।

15 से 20 सीट होती है तब ना 8 सीट जीतकर जाएंगे। फिर 6% वोट पोल टोटल होना चाहिए तो उसे हिसाब से हमारा घर विधानसभा में 10 से 15 हजार वोट है.

यदि एनडीए गठबंधन की ओर से 16 से 20 सेट मुझे नहीं दी गई तब फिर हम अकेले 50 से 100 सीट पर चुनाव लड़ेंगे और उसे हिसाब से 6% कुल मतदान मिल जाएगा जिससे पार्टी राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बन जाएगी।

Share This Article