बिहार के गया जिले मे पुलिस को मिली है बड़ी सफ़लता हाथ लगी. पुलिसिंग के तहत लूट की घटना को अंजाम देने से पहले लूट डकैती के कई कांडों में वांछित ₹50 हज़ार का इनामी कुख्यात अपराधी सतीश मंडल उर्फ बाबा के साथ दो अन्य से अपराध कर्मियों के साथ किया गया है गिरफ्तार.
ग़िरफ़्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 12 बोर का एक देसी बंदूक, तीन जिंदा कारतूस और ₹1900 सौ रुपया बरामद किया गया है! आपको बता दे गिरफ्तार बली भूईया 16 कांडों का वांछित कुख्यात अपराधी है और ये गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के पतरकट्टी का रहने वाला है! वहीं संतोष कुमार को औरंगाबाद जिले के कसमा थाना क्षेत्र का रहने वाला है पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी!