गया: लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए किन्नर समाज ने निकाली रंगारंग मतदाता जागरूकता रैली

Jyoti Sinha

लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने और समाज के हर वर्ग को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय किन्नर सदाबहार विकास समिति, गया की ओर से शहर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।रैली का नेतृत्व समिति की अध्यक्ष सुरेश किन्नर ने किया। इस दौरान किन्नर समाज के सदस्यों ने रंग-बिरंगे परिधानों में ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों से मतदान करने की अपील की।इस मौके पर सुरेश किन्नर ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है।

समाज के हर तबके को इसमें भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि किन्नर समाज भी अब मुख्यधारा में जुड़कर देश की प्रगति में अपनी भूमिका निभाना चाहता है। सुरेश किन्नर ने कहा कि अगर हर व्यक्ति जिम्मेदारी से वोट करेगा, तभी सही प्रतिनिधि चुना जा सकेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि चुनाव के दिन घर से निकलकर जरूर मतदान करें।गया में किन्नर समाज की यह पहल लोकतंत्र में सहभागिता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित हुई है।

Share This Article