बेतिया में सोमवार की आधी रात में मुख्य पीडी रिंग बांध टूट गया है. आधी रात को गंडक नदी अपने विकराल रूप धारण कर लिया है.और बैरिया प्रखंड स्थित उतरी पटजिरवा पंचायत के रनहा में गंडक नदी ने पीडी रिंग बांध को तोड़ दिया है. लगभग 5 पंचायत तबाही के मंजर को झेलने को विवश है। उतरी पटजिरवा, सूर्यपूर, दक्षिणी पटजिरवा, पखनाहा डुमरिया,मलाही बलुआ, में बाढ़ का पानी घुस वहुका है जिससे सभी गावो में हड़कंप मच गया है.
बाढ़ का पानी लगातार गावों में घुस रहा है.वही तीन लोग मुख्य धारा में फंस गए जिन्हें काफी मस्कत के बाद रेस्क्यू किया गया गया.वही,मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत सहित श्रीनगर थाना के पुलिस दल सहित उपस्थित हैबता दे कि बाढ़ के बिकराल रूप देख कर गाव के लोग घर का सारा सामान लेकर भाग रहे है.पीडी रिंग बांध टूटने की खबर सुनते ही लोगों में हड़कंप मच गया सभी लोग इधर से उधर भागने लगे.हलाकि मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची हुई है.राहत कार्य बचाव जारी है.