NEWSPR डेस्क। गांधी जयंती पर अररिया वासियों को एक बेहतरीन तोहफा मिला है। अररिया के लोगों की वर्षों पुरानी मांग, ब्लड बैंक का सांसद प्रदीप सिंह ने सदर अस्पताल में उद्घाटन किया है कि 1990 में पूर्णिया से कटकर अररिया जिला बनाया गया था लेकिन ब्लड के लिए अररिया को पूर्णिया और नेपाल पड़ी हमेशा निर्भर रहना पड़ता था आज ब्लड बैंक का उद्घाटन हुआ तो जिलेभर में खुशी का माहौल है। सांसद ने कहा कि अब जिले में ऑक्सीजन प्लांट, RTPCR जांच केंद्र के साथ-साथ अब ब्लड बैंक की भी शुरुआत हो गयी है। सिविल सर्जन ने बताया कि अब सदर अस्पताल में हर वक्त 350 यूनिट ब्लड हर वक्त उपब्ध रहेगा।