छठ-दिवाली पर बिहारियों को तोहफ़ा, घर आने में नहीं होगी परेशानी!

Jyoti Sinha

त्योहारों के सीजन में दिल्ली और बिहार के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने दिल्ली से भागलपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने का ऐलान किया है। यह विशेष ट्रेन छठ और दिवाली के मद्देनज़र 23 सितंबर से 26 नवंबर 2025 तक अस्थायी रूप से संचालित की जाएगी।

ट्रेन नंबर 04064 अमृत भारत एक्सप्रेस हर मंगलवार सुबह 11 बजे पुरानी दिल्ली स्टेशन से रवाना होगी। यह अलीगढ़, टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन, अनुग्रह नारायण रोड और रफीगंज जैसे स्टेशनों से गुजरते हुए अगले दिन सुबह 4 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। गया से आगे यह तिलैया, नवादा, वारसलिगंज, शेखपुरा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहराव करती हुई सुबह 10:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी।वापसी यात्रा के लिए ट्रेन नंबर 04063 भागलपुर से हर बुधवार दोपहर 1:40 बजे खुलेगी और रात 9:15 बजे गया पहुंचेगी।

इसके बाद यह अगले दिन शाम 3:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।इस ट्रेन में केवल स्लीपर क्लास कोच उपलब्ध होंगे और दिल्ली से भागलपुर तक किराया 810 रुपये तय किया गया है। टिकट की बुकिंग रेलवे काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहले से शुरू हो चुकी है।त्योहारों पर बिहार लौटने वाले प्रवासियों और कामकाज के बाद दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए यह सेवा बड़ी राहत साबित होगी। रेलवे का यह कदम छठ और दिवाली जैसे बड़े अवसरों पर भीड़भाड़ और टिकट की समस्या से निजात दिलाने में मदद करेगा।

Share This Article