चंदन पांडेय, गिरिडीह
गिरिडीह:
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पूरे राज्य में 31 जुलाई तक लॉकडाउन विस्तारित किया गया है। कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।
शनिवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार कल्याण पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा। इसके अंतर्गत ऑपरेशन एवं संस्थागत प्रसव का कार्य किया जाएगा।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या यूनाइटेड नेशन की एक पहल है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य विश्व की बढ़ती हुई जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं प्रजनन स्वास्थ्य के महत्व को बताना है। इसका लक्ष्य tubectomy-1810, NSV-135, IUCD-7912 है।
इस अभियान का प्रचार प्रसार डिजिटल प्लेटफॉर्म यथा गूगल मीट, टेलिफोनिक कॉन्फ्रेंसिंग आदि के माध्यम से किया जाना है। जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे एलसीडी पर परिवार नियोजन पर बनी लघु फिल्म एवं विभिन्न वीडियो पर बनी वीडियो क्लिप्स को दिखाई जाएगी। भारत सरकार द्वारा विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर इस वर्ष की थीम “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी” रखा गया है।