पुर्वी चम्पारण में माँ दुर्गा की प्रतिमा का पट खुला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मां के जयकारा से गूंजा स्थल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पुर्वी चम्पारण में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ आज मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खोल दिया गया। यहां पर हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार पूजा की जाती है और नवरात्र की आसीन माह के एकामः तिथि को कलश स्थापित कर जगतजननी की पूजा की जाती है। मां दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही जयकारों से पूजन स्थल गूंज उठा। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पूरा ख्याल रखा गया।

गौरतलब है कि कोरोना के चलते हर पर्व-त्योहार फीका पड़ गया। दशहरा पर भी इसका असर देखा जा रहा है। शहर में किसी भी स्थान पर बडे पंडाल का निर्माण नहीं कराया गया है। प्रतिमाएं भी काफी छोटी-छोटी बनाई गई हैं। प्रतिमा स्थापित होने वाले स्थान पर सिर्फ मंडप का निर्माण कराया गया है। शासन-प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए पारंपरिक तरीके से और विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की जा रही है।

बलुआ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दिवाकर मनी ने बताया कि कोविद को देखते हुए पूजा किया जा रहा है पंडाल का निर्माण नही हुआ, परंपरा के अनुसार और बंगला रीति रिवाज से पूजा होने के चलते यहां षष्ठी तिथि को ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती है। शहर के विभिन्न स्थानों पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा की तैयारी की गई है। नवरात्र की सप्तमी तिथि को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं के पट खोले जाएंगे। कोरोना के चलते तैयारियों पर असर पड़ा है, लेकिन उत्साह बरकरार है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article