बेलागंज में राक्षस रूपी का वध करने के लिए देवी ने लिया अवतार, भाजपा नेता का राजद पर बड़ा बयान

Patna Desk

एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बैठक में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता गया जिला अध्यक्ष चिंटू शर्मा ने सार्वजनिक रूप से कहा बेलागंज में राक्षस रूपी को वध करने के लिए मनोरमा जैसी देवी आ गई है। उदाहरण देते हुए कहा कि राक्षस को संघार करने के लिए दुर्गा देवी के रूप में महिला को ही अवतार लेना पड़ा था।ज्ञात हो की बेलागंज विधानसभा में राजद उम्मीदवार डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ प्रसाद यादव और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी जदयू के मनोरमा देवी के बीच सीधी टक्कर है।

भाजपा नेता ने यह भी कहा कि बेलागंज में इस बार दो दिवाली मानेगी एक दीपावली और दूसरी बेलागंज को राक्षस से मुक्त करने की दिवाली।भाजपा नेता के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है वही देश के सर्वोच्च सदन में बैठे राजद नेताओं ने देश के सर्वोच्च सदन में बैठे अपने बड़े नेता को राक्षस की संज्ञा देने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।

Share This Article