बिहार में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, गृह विभाग में स्टेनो के इतने पदों पर भर्ती

Patna Desk

NEWSPR DESK – बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, गृह विभाग में बड़े पैमाने पर भर्ती की घोषणा।दरअसल, बिहार गृह विभाग में लंबे समय बाद स्टेनो के पदों पर भर्ती निकाली गई है। कुल 305 पदों पर यह बहाली होगी, जिसमें असिस्टेंट स्टेनो सह सब इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है, और ऑनलाइन आवेदन 17 दिसंबर से शुरू होंगे। इसको लेकर गृह विभाग के तरफ से जो अधिसूचना जारी की गई है उसके मुताबिक इस बहाली में पदों की संख्या अनारक्षित 121 है।

जबकि अनुसूचित जाति के लिए 37, अनुसूचित जनजाति के लिए 6, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 59, पिछड़ा वर्ग के लिए 37 पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 14 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS )के लिए 31 पद हैं।बिहार में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण के तहत विभिन्न वर्गों के लिए पदों का बंटवारा किया गया है। अनुसूचित जाति के लिए 42, अनुसूचित जनजाति के लिए 2, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 21 और पिछड़ा वर्ग के लिए 13 पद आरक्षित हैं। हालांकि, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं की गई है।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 11 पद आरक्षित किए गए हैं, जबकि स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के लिए 6 पदों की व्यवस्था की गई है।परीक्षा में आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग और ews के पुरुषों के लिए आवेदन शुल्क ₹700 है। जबकि महिला और आरक्षण के तहत आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 हैं। एग्जाम फॉर्म भरने बढ़ाने का लास्ट डेट 17 जनवरी तय किया गया है।

Share This Article