गया जिले के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर सामने आया है। श्रम संसाधन विभाग की ओर से अवर प्रादेशिक नियोजनालय, केंदुई में 1 सितंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मानपुर स्थित वी-मार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस शिविर में इंटर पास युवा भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और बायोडाटा साथ लाना होगा। तय समय पर पहुंचना अनिवार्य है।
8 पदों पर होगी भर्ती
कंपनी की ओर से कस्टमर सेल्स एसोसिएट (CSA) पद के लिए 8 युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 9,200 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा कार्य क्षमता और लक्ष्य के अनुसार इंसेंटिव भी दिया जाएगा।
जरूरी शर्तें
- उम्र सीमा : 18 से 28 वर्ष
- शैक्षणिक योग्यता : इंटर पास
- चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क
श्रम संसाधन विभाग ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेने की अपील की है। रोजगार शिविर सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
युवाओं को मिलेगा करियर का मौका
इस रोजगार शिविर के माध्यम से न केवल युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा बल्कि सेल्स सेक्टर में करियर बनाने का मार्ग भी खुलेगा। जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार की दिशा में यह नई राह साबित हो सकती है।