दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन का सुनहरा अवसर — उत्तर बिहार से चलेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन

Jyoti Sinha

दक्षिण भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने खास इंतज़ाम किए हैं। अब उत्तर बिहार के श्रद्धालु भी आसानी से दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। इस उद्देश्य से आईआरसीटीसी की ओर से “भारत गौरव पर्यटन ट्रेन” चलाई जा रही है।

18 जनवरी को रवाना होगी भारत गौरव ट्रेन

यह विशेष ट्रेन 18 जनवरी को बेतिया रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। यात्रा के दौरान ट्रेन रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। बिहार में यह ट्रेन आगे पाटलिपुत्र, पटना, बख्तियारपुर और किऊल स्टेशनों पर ठहराव के बाद झारखंड की ओर प्रस्थान करेगी।

श्रद्धालुओं को मिलेगा दक्षिण भारत के प्रसिद्ध मंदिरों का दर्शन

इस यात्रा के दौरान यात्री तिरुपति में स्थित श्री बालाजी मंदिर, रामेश्वरम के श्री रामनाथस्वामी मंदिर, मदुरै की मीनाक्षी अम्मन मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा यह ट्रेन ओडिशा के पुरी में भी तीर्थ दर्शन के लिए रुकेगी।

‘देखो अपना देश’ योजना के तहत विशेष सुविधा

यह ट्रेन यात्रा भारतीय रेलवे की ‘देखो अपना देश’ योजना के तहत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य देश के भीतर धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत यात्रियों को लगभग 33 प्रतिशत किराए में रियायत दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु यात्रा का लाभ उठा सकें।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह यात्रा न केवल तीर्थ दर्शन का अवसर देगी, बल्कि यात्रियों को भारत की समृद्ध संस्कृति और धार्मिक विरासत को करीब से जानने का भी मौका प्रदान करेगी।

Share This Article