पटना के दानापुर स्थित सगुना मोड़ क्षेत्र में बन रहा गोवा सिटी प्रोजेक्ट में फ्लैट लेने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है गोवा सीटी प्रोजेक्ट के तीसरे फ्लोर का ढलाई आज किया गया. इस मौके पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे.
गोवा सिटी प्रोजेक्ट, पटना के दानापुर स्थित सगुना मोड़ क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट सात मंजिलों की रिहायशी इमारतों से युक्त है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं और विश्वसनीय इंफ्रास्ट्रक्चर का समावेश किया गया है। इस परियोजना को रेरा (RERA) निबंधन संख्या BRERAP21329-006/163/R-1633/2024 के तहत पांच वर्षों के लिए स्वीकृति प्राप्त है।
जल्द मिलेगी फ्लैट की डिलीवरी-प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करा चुके ग्राहकों के लिए राहत की खबर है, क्योंकि रेरा से अनुमोदन मिलने के बाद रुके हुए कार्यों को फिर से शुरू कर दिया गया है। गोवा सिटी A और B ब्लॉक का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है और कंपनी ने तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ फ्लैट डिलीवर करने का वादा किया है। गोवा सिटी प्रोजेक्ट में बुकिंग करवाने वालों को फुली फर्निश्ड फ्लैट दिया जाएगा. जहां 24 * 7 पानी,बिजली और कई अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.