बिहार बजट 2025 में युवाओं के लिए खुशखबरी, इतने पदों पर जल्द शुरू होगी बहाली

Patna Desk
Oplus_131072

NEWSPR DESK PATNA – बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने 2025-26 के बजट में युवाओं को बड़ी सौगात दी है। इस बजट में 1.40 लाख नए पदों पर भर्ती की योजना बनाई गई है, जिससे लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

राज्य सरकार ने बजट में स्पष्ट कर दिया है कि नए वित्तीय वर्ष में रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति के लिए विभिन्न आयोगों को अधियाचन भेजा जा चुका है। जल्द ही बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले, 2024-25 में कुल 4,27,866 पदों पर नियुक्तियां पूरी की जा चुकी हैं।

सरकारी सेवकों के अवकाश ग्रहण करने के कारण 2025-26 की पहली तिमाही में विभिन्न विभागों में 72 हजार पद रिक्त हो रहे हैं। इसे लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी, जिससे योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर मिलेंगे।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 7.17 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। यदि रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया तय समय पर पूरी होती है, तो चालू वित्तीय वर्ष में यह संख्या 10 लाख के बजाय 12 लाख तक पहुंच सकती है।

राज्य सरकार की ओर से सबसे अधिक भर्तियां शिक्षा, गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, जल संसाधन, खेल समेत अन्य विभागों में की जा रही हैं। वहीं, अब सरकार 2.34 लाख नए पदों पर नियुक्ति की तैयारी कर रही है, जिसके लिए जल्द ही विभिन्न आयोगों को अधियाचन भेजा जाएगा।

Share This Article