NEWSPR DESK- NMCH में जूनियर डॉक्टर गुरुवार की सुबह काम पर लौट आए। कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के सर्जरी वार्ड में कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से बदसलूकी की थी। घटना के बाद नाराज जूनियर डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार पर चले गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन के आश्वासन मिलने पर जूनियर डॉक्टर काम पर लौट आए हैं। जूनियर डॉक्टरों ने यह शर्त रखी है कि आज उनकी सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री और विभाग के प्रधान सचिव के साथ बैठक होगी। इस बैठक में वह सुरक्षा को लेकर अपनी शर्त रखेंगे, जिससे भविष्य में कोई घटना नहीं हो।
जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि घटना के वक्त परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी नजर ही नहीं आते हैं। ऐसे में असुरक्षित का माहौल बना है। जूनियर डॉक्टर (एनएमसीएच) एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र कुमार ने बताया कि परिसर में होनेवाली घटनाओं को रोकने के लिए परिसर में अर्धसैनिक बल की तैनाती जरूरी है।
बता दें कि बुधवार को हुए हंगामे के दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ की गई थी। महिला की मौत के बाद परिजन इतने आक्रोशित थे कि ऑक्सीजन भंडार मेनीफोल्ड का स्विच बंद कर दिया। ताकि अन्य मरीजों को भी ऑक्सीजन नहीं मिल सके। इससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया।