बिहार: अपना डांस वीडियो वायरल होने के बाद बोले विधायक – मैं शुरू से कलाकार हूं, जब भी कोई धुन बजता मैं खुद को रोक नहीं पाता

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के विधायक गोपाल मंडल का डांस सोशल मीडिया परजमकर वायरल हुआ। जिसमें वह दिलबर गाने पर कुर्ता उठाकर थिरक रहे थे। वीडियो में नवगछिया में एक विवाह समारोह के दौरान गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल डांस करते नजर आए थे। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने कहा कि वह शुरू से कलाकार हैं और जब कोई अच्छा धुन बजता है तो उनका पैर और मन अपने आप थिरकने लगता है।

शादी समारोह के दौरान अच्छा गाना बज रहा था। वहीं कुछ बच्चों ने डांस करने के लिए बुला लिया तो वह अपने आप को रोक नहीं पाए और डांस करने लगे। वहीं उन्होंने कहा कि किसी लड़की के साथ तो डांस नहीं कर रहे थे, अगर ऐसा कहते तब गलत होता। वहीं उन्होंने कहा कि खगड़िया वाली भौजी फिल्म में भी उन्होंने काम किया है और शुरू से वह कलाकार है और उनका यह अभी काम है।

रिपोर्ट-श्यामानंद भागलपुर

Share This Article