NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में बीए पार्ट वन की परीक्षा में नकल करने से मना करने पर छात्रों और उनके अभिभावकों ने महेंद्र महिला कॉलेज के प्राचार्य को जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत महेंद्र महिला की प्राचार्य डॉ किरण कुमारी ने जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति से लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन को भी की है।
डॉ किरण कुमारी का आरोप है कि महेंद्र महिला कॉलेज में कमला राय कॉलेज का सेंटर पड़ा है। जहां पर बीए पार्ट वन की परीक्षा चल रही है। इस परीक्षा में छात्रों के द्वारा खुलेआम नकल की जा रही थी। जब नकल के आरोप में छात्रों को निष्कासित किया गया तो छात्रों , उनके अभिभावकों और छात्र नेताओं ने उन्हें मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है।
धमकी के बाद प्राचार्या डर की साये है। दहशत की वजह से वे बाजार भी नहीं निकल रही हैं। वहीं प्राचार्या की शिकायत के बाद जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने रजिस्ट्रार रवि प्रकाश बबलू को जांच के लिए गोपालगंज भेजा है। रजिस्ट्रार ने कहा कि शिकायत के बाद जांच की जा रही है। और अगली बार से गोपालगंज के कॉलेजों का सेंटर जिले से बाहर दिया जाएगा।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट