चुनाव ड्यूटी में गए सरकारी स्कूल के टीचर की मौत, हार्ट अटैक से मौत होने की संभावना

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए सरकारी स्कूल के एक टीचर की मौत हो गई है। मामला पटना जिले के बाढ़ का है। सोमवार को अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति चलते-चलते अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई।

कोरोना काल में सड़क किनारे हुए इस घटना से आसपास में मौजूद लोगों के बीच सनसनी मच गई। इसकी जानकारी मिलते ही थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ देर की जांच में पता चला कि जिस व्यक्ति की मौत हुई, उनका नाम अब्बास आलम था। पटना के महेंद्रु इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल में वो टीचर थे।

बाढ़ में पहले चरण में ही चुनाव होना है। इसके लिए आज से ही मतदान कर्मी के रूप में उन्हें चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया था। दोपहर के वक्त वो बाढ़ पहुंचे ही थे। जैसे ही वो टीचर ट्रेनिंग स्कूल के पास पहुंचे, वहां वो गिर गए।

शुरूआती जांच के बाद संभावना जताई गई है कि अब्बास आलम की मौत हार्ट अटैक होने और ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ जाने की वजह से हुई है। ये मूल रूप से वैशाली जिले के मितो रूकनपुरा इलाके के रहने वाले थे।

मामले की जानकारी मिलते ही पत्नी तब्बसूम और परिवार के लोग बाढ़ पहुंचे। अचानक हुए इस घटना की वजह से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक अब्बास की मौत कैसे हो गई?

Share This Article