अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम
सासाराम: जिले के तिलौथू के कोडर गांव में चार अनाथ बच्चों को लेकर खबर दिखाए जाने के बाद सरकार ने संज्ञान लिया है। इन चारों बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत परवरिश योजना के तहत प्रतिमाह छह हज़ार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि सरकार के प्रधान सचिव ने खुद मामले में रुचि दिखाई है तथा उनके निर्देश पर चारों बच्चे को सरकार से मिल रहे विभिन्न स्कीमों का लाभ दिलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि चारों बच्चों के पिता की मौत पिछले महीने हो गई थी। जिसके बाद बच्चों की परेशानी बढ़ गई लेकिन बच्चों के चाचा-चाची फिलहाल उनकी देखरेख की जिम्मेदारी लिए हैं।
डीएम ने कहा कि उस परिवार को पहले से ही सरकार के विभिन्न स्कीमों का लाभ मिल रहा है। बता दें कि चार वर्ष से लेकर नौ वर्ष तक के चार अनाथ बच्चों की खबर को पिछले दिनों प्रमुखता से दिखाई गयी थी। इस पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए सरकार अपने स्तर से बच्चों को संरक्षित करेगी।