आंदोलन से ही झुकेगी सरकार, मिल कर लड़नी होगी लड़ाई: केदारनाथ पांडेय

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क
सीवान: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडेय ने कहा है कि आंदोलन से ही कोई सरकार झुकेगी। नियोजित शिक्षकों , अनुदानित शिक्षकों, अल्पसंख्यक शिक्षकों आदि को लड़ाई मिल कर लड़नी होगी, तभी सफलता मिलेगी। हमने शिक्षकों के नियोजन पद्धति का सदन और सदन के बाहर जमकर विरोध किया है। विधान परिषद की कार्यवाही इसका सबूत है।

उन्होंने कहा कि निवेदन समिति के अध्यक्ष के रूप में मैंने सरकार से कई महत्वपूर्ण निर्णय करवाया। पांडेय ने शुक्रवार कोशहीद जगदेव बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित शिक्षकों की सभा में उन्होंने शिक्षक आंदोलन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पहले उनका स्वागत प्राचार्य पारसनाथ कुशवाहा ने बुके देकर किया। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष वागिन्द्र पाठक तथा संचालन मनोरंजन सिंह ने की।

इस अवसर पर दरोगा प्रसाद राय डिग्री कालेज के प्राचार्य रामसुंदर चौधरी, पूर्व प्राचार्य चन्द्रभान तिवारी, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव बाबूलाल यादव, वीरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष मनन सिंह, मनोरंजन सिंह, सन्तोष सिंह, डॉ जीतेन्द्र वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया गया। आयोजन के अंत में चीन की सीमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों को दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Share This Article