नालंदा: सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास, ग्रामीण विकास मंत्री ने किया शुभारंभ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आज नालंदा पहुंचे। जहां उन्होंने बिहारशरीफ के प्रखंड कार्यालय में 18 करोड़ 77 लाख की लागत से प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार के हर क्षेत्र में विकास का कार्य हो रहा। जिससे राज्य प्रगति की तरफ बढ़ रहा है। इसके साथ ही ही मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना के अंतर्गत दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का भी वितरण किया। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार  में 80 प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल भवन का निर्माण  किया जा रहा है एवं 101आई टी भवन बन रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार के हर जरूरतमंदों को सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार,  विधान पार्षद रीना यादव भी उपस्थित थे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article