NEWSPR डेस्क। दानापुर बिहटा स्थित आईआईटी पटना में बुधवार को इंटर टेक मीट का शानदार आगाज़ हुआ। बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विज्ञान और तकनीक के इस महाकुंभ का औपचारिक उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में आईआईटी पटना के निदेशक प्रोफेसर टी. एन. सिंह ने मुख्य अतिथि का गरमजोशी से स्वागत किया। चार दिनों तक चलने वाले इस टेक मीट में देशभर के 23 आईआईटी के लगभग दो हजार छात्र हिस्सा ले रहे हैं, जो अपनी तकनीकी दक्षता, नवाचार और प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने तकनीकी शिक्षा के महत्व और युवाओं की नवाचार क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन भविष्य की तकनीकी दिशा निर्धारित करने में महत्वपूर्ण साबित होते हैं।
आईआईटी पटना परिसर पूरी तरह तकनीकी उत्सव के रंग में रंगा हुआ है, जहां कई प्रतियोगिताएँ, प्रजेंटेशन और टेक्निकल मॉडल प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं।
टेक मीट के सफल आयोजन को लेकर संस्थान प्रशासन और छात्र काफी उत्साहित दिख रहे हैं।