पटना में 27 जून को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा, इस्कॉन मंदिर में तैयारियां अंतिम चरण में

Patna Desk

राजधानी पटना एक बार फिर आध्यात्मिक माहौल में रंगने वाली है। इस्कॉन मंदिर, पटना से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा इस वर्ष 27 जून को निकाली जाएगी। आयोजन को लेकर मंदिर प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अनुमान है कि इस दिव्य यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।

रथ की ऊंचाई लगभग 40 फीट होगी, जिस पर भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा की मूर्तियां विराजमान रहेंगी। रथ की भव्य सजावट का काम तेजी से चल रहा है। इसे सजाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से आए कुशल कारीगर दिन-रात जुटे हुए हैं।

रथ पर “हरे कृष्णा, जय जगन्नाथ, जय बलदेव, जय सुभद्रा” जैसे जयघोष उकेरे जा रहे हैं, वहीं इसके चक्कों पर शंख और गदा जैसे धार्मिक प्रतीक बनाए जा रहे हैं। इस बार सजावट में खास बात यह है कि रथ को सजाने के लिए थाईलैंड सहित विदेशों से गुलाब, ऑर्किड, गेंदा और गुलदाउदी जैसे आकर्षक फूल मंगवाए गए हैं। रथ यात्रा के दौरान फूलों की वर्षा भी की जाएगी, जिससे भक्तों को दिव्य अनुभूति हो।

भक्तों के लिए विशेष प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था

श्रद्धालुओं के लिए रथ यात्रा के दौरान विशेष भक्ति प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मूंगफली, मिश्री और सौंफ से भरे पैकेट बांटे जाएंगे। यात्रा संपन्न होने के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरी, सब्ज़ी, दाल-चावल, खीर और मिठाई का प्रसाद परोसा जाएगा। यह भ

Share This Article