NEWSPR डेस्क। पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा हैं और कोरोना के बचाओ के लिए हर कोई अपनी अपनी तरफ से सावधानी बरत रहे। जहां एक तरफ राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना ग्राफ को लेकर दिल्ली सरकार काफी चिंतित हैं तो वही दूसरी तरफ बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है.
हालाँकि राज्य में कोरोना की रफ़्तार में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में आज 517 नए मरीज मिले हैं.
आपको बता दे की कोरोना के सबसे अधिक मरीजों की संख्या पटना जिले में हैं. जहाँ कोरोना के 181 नए मरीज मिले हैं. अन्य जिलों की बात करें तो अररिया में 19, भागलपुर में 14, गया में 26, जहानाबाद में 18, कटिहार में 18, मुजफ्फरपुर में 26, पूर्णिया में 16, सहरसा में 35 और वैशाली में 12 नए मरीज मिले हैं. वहीँ बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 6384 हो गयी है.
आपको बता दे की हर देश कोरोना की वैक्सीन बनाने में लगा हुआ हैं. हालाँकि अभी तक कोरोना की वैक्सीन के मार्किट में आने की कोई खबर नहीं हैं।