NEWSPR DESK– क्राइम मीटिंग में एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा था कि सरस्वती पूजा में डीजे नहीं बजेगी अगर संस्कृति कार्यक्रमों के लिए स्थानीये थाना से अनुमति लेनी होगी.
वहीं इस बार गंगा नदी में मूर्ति का विसर्जन नहीं किया जाएगा जिला प्रशासन ने नगर निगम को निर्देश दिया है कि कृत्रिम तालाब में विसर्जन कराएं.
इसके अलावा पूजा के अगले दिन यानी 17 फरवरी के दिन में ही मूर्ति का विसर्जन करना होगा डीएम चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया बैठक के बाद प्रशासन ने सरस्वती पूजा के लिए गाइडलाइन जारी की है.
शिक्षा संस्थानों स्कूल, कॉलेज कोचिंग, संस्थान में पूजा के आयोजन की अनुमति दे दी है इस दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन भी करना होगा.
डीएम ने विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन को निर्देश दिया है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए ऐसे किसी संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन नहीं कराएं जिसमें डीजे का इस्तेमाल हो भीड़ भाड़ ना हो जहां पूजा पाठ हो वहां सैनिटाइजर मास्क आदि का प्रयोग करना अनिवार्य है.
प्रशासन के महत्वपूर्ण निर्देश:
– गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन पर रोक रहेगी।
– कृत्रिम तालाबों में ही विसर्जन होगा।
– 17 फरवरी को दिन में ही होगा विसर्जन।
– किसी तरह के आयोजन के लिए प्रशासन से लेनी होगी अनुमति।
– पूजा पाठ के दौरान कोविड-19 के मानकों का करना होगा अनुपालन।