News PR Live
आवाज जनता की

नवादा में गुलाब का असर:लगातार बारिश के कारण नदी में उफान, 15 गंव का टूटा संपर्क

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। नवादा के रजौली के दर्जनों घरों में मूसलाधार बारिश का पानी घुस गया है। जिससे घरों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं बाढ़ के कारण जन-जीवन प्रभावित हो गया। रूक-रूक कर हो रहे मुसलाधार बारिश से रजौली के शहर से गांव तक जन-जीवन प्रभावित हो गया है। बुधवार की शाम से ही वर्षा प्रारंभ होने से लोगों के काम-काज प्रभावित होने के साथ अनुमंडल मुख्यालय स्थित बाजार एवं कार्यालयों में भी विरानगी छायी रही।

वहीं अत्यधिक वर्षा के कारण सड़कों पर पानी बहने के साथ-साथ कई घरों में पानी प्रवेश कर गया है। जिससे घरों में रह रहे लोगों के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। हरदिया गांव में कई गरीब परिवार के घर में पानी घुसने से घर टूट कर नीचे धरा सा हो गया। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर राशन एवं आवास की मांग किया है। साथ ही साथ विभिन्न सरकारी दफ्तरों एवं आवासीय परिसर समेत शहर के नीचे बाजार,निचले हिस्से में रह रहे लोगों के घरों में पानी प्रवेश करने की सूचना प्राप्त हो रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

पीड़ित अमित कुमार, सुमित कुमार, कुन्दन कुमार, चन्दन कुमार आदि लोगों की मानें तो यदि भगवान इंद्र की कृपा इसी तरह बरसती रही तो आगामी चौबीस घंटे के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर नदियों के जल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जलस्तर में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई।वहीं बिजली भी आंखमिचौली का खेल खेलती रही।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.