News PR Live
आवाज जनता की

अगर शाहरुख ख़ान नहीं होते तो क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा पाती

- Sponsored -

- Sponsored -

Entertainment Desk: लाल जूती से सीढ़ियां उतरती, बड़े-बड़े इयररिंग पहने शिल्पा शेट्टी. परदे पर पहली बार दिखीं तो मदन चोपड़ा की बेटी के तौर पर. नाम हुआ सीमा चोपड़ा. मदन चोपड़ा वो आदमी है जिसने अजय शर्मा के बाप से उनका सबकुछ छीन लिया. जिसकी वजह से अजय की बहन और बाप को मरना पड़ा था. बदला कुछ यूं निकाला गया कि अजय ने शादी के बहाने से बिल्डिंग की सबसे ऊंची जगह से ले जाकर उसे धक्का दे दिया. ये फिल्म थी ‘बाजीगर’. साल 1993. अब्बास-मुस्तन की पिकच्चर.

SRK killing Shilpa Shetty in 'Baazigar': Was it murder? Explaining law through film | The News Minute

फिल्म बाजीगर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम जेहन में आते ही सबसे पहले जो चेहरा सामने आता है वो है शाहरुख खान. शाहरुख ने अपने जबरदस्त काम के जरिए इस फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान के पहले मेकर्स इस फिल्म में किस एक्टर को लेने के बारे में सोच रहे थे.

Shah Rukh Khan and Salman Khan to start shooting together for Pathan from February 25 : Bollywood News - Bollywood Hungama

- Sponsored -

- Sponsored -

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान से पहले मेकर्स इस फिल्म में सलमान खान को कास्ट करना चाह रहे थे. इतना ही नहीं बात सलमान खान के एक भाई को लेकर भी हुई थी. लेकिन फिर चीजें नाटकीय मोड़ लेकर बदल गईं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि मेकर्स ने इस फिल्म की पूरी कास्टिंग ही बदलकर शाहरुख को कास्ट किया.

SRK Feels That 'Baazigar' Defined His Career And Gave Him Friends For Life

कम लोग जानते हैं कि जब मेकर्स ने इस फिल्म के लिए सलमान खान से संपर्क किया तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था और कहा था कि वे उनके भाई अरबाज को लॉन्च कर सकते हैं. मालूम हो कि सलमान खान के भाई अरबाज और सोहेल खान उन दिनों बहुत मशहूर नहीं थे और ज्यादातर पर्दे के पीछे रहकर ही काम कर रहे थे.

Salim Khan: Salim Khan reacts to Arbaaz Khan's involvement in IPL betting | Hindi Movie News - Times of India

सूत्रों के मुताबिक दबंग खान के पिता सलीम खान नहीं चाहते थे कि उनका बेटा अरबाज खान इतने निगेटिव रोल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करे. सलमान खान के फैंस इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि तीनों भाई अपने पिता सलीम की बात कभी नहीं टालते हैं. लिहाजा अरबाज ने बाजीगर छोड़ दी और इसके तीन साल बाद फिल्म दरार से बॉलीवुड में कदम रखा.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.