NEWSPR डेस्क। नीतीश कुमार समेत 14 मंत्रिओं के शपथग्रहण के बाद नीतीश की पहली कैबिनेट बैठक से ये खबर थी की हम पार्टी के जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ लेंगे। आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी प्रोटेम स्पीकर के रूप में राजभवन में शपथग्रहण करेंगे।
राज्यपाल फागू चौहान राजभवन में जीतन राम मांझी को शपथ दिलाएंगे। मांझी को 17 वें विधानसभा के पहले सत्र के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। वह 23 और 24 नवम्बर को नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होने तक वे प्रोटेम स्पीकर के रूप में सदन का संचालन करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 25 नवम्बर को होना है।
बिहार में नवगठित 17वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 से 27 नवंबर तक चलेगा। बता दें कि इस पर 17 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगी थी। पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में 25 नवंबर को नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
इसके अगले दिन 26 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 27 को राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद और सरकार का उत्तर होगा। इससे पहले 23 और 24 को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा।