News PR Live
आवाज जनता की

मां दुर्गा एवं बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

- Sponsored -

- Sponsored -

 

सासाराम: शहर के गजराढ़ मोहल्ले में मां दुर्गा एवं बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई। पूज्य स्वर्गीय त्रिदंडी स्वामी के शिष्य लक्ष्मी प्रपन्ना जियर स्वामी के सानिध्य में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ के पहले दिन श्रद्धालुओं ने लालगंज नहर से जल भरी करते हुए धूमधाम से कलश यात्रा का आयोजन किया। जहां जय मां छात्र संघ के नेतृत्व में कलश यात्रा की भव्यता का नजारा बड़ा ही मनोरम दिख रहा था। सैकड़ों श्रद्धालुओं की टोली कदमताल करते हुए भक्ति भाव में सराबोर होकर अपनी धूनी रमाए हुए थे तथा गाजे बाजे के साथ अपने-अपने हाथों में भगवा झंडा लिए श्रद्धालु जय श्री राम, जय त्रिदंडी स्वामी, जय जीयर स्वामी, जय श्रीमन्नारायण आदि नारे लगाते रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

बता दें कि भगवान की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित होने वाले श्री शतचंडी महायज्ञ के दौरान पूज्य साधु संतों द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का भी वाचन किया जाएगा। पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, मंडप पूजन सहित मां दुर्गा एवं बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ अंतिम दिन 10 मार्च को यज्ञ की पूर्णाहुति होगी तथा साथ ही साथ भंडारे का भी भव्य आयोजन किया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.