NEWS PR DESK- ADS सॉल्यूशन के डायरेक्टर विनय भूषण जी का आज 12वीं शादी की सालगिरह पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव ने शादी की सालगिरह पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिए.
उन्होंने कहा कि पति पत्नी की लंबी उम्र हो भगवान इनकी हर मनोकामना पूरी करें वही संजीव श्रीवास्तव ने आगे कहां की हमारे बड़े भाई तुल्य विनय भूषण जी हमेशा मार्गदर्शन का काम करते हैं इनके मार्गदर्शन से ही हमारी दोनों कंपनिया चल रही है.
वही आपको बता दे कि इस मौके पर NEWS PR की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने भी विनय भूषण जी के 12वीं सालगिरह की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दिए उन्होंने कहां के पति-पत्नी की लंबी उम्र की कामना करतीं हूं भगवान दोनों को सलामत रखे.