हैप्पी मदर्स डे 2022: वैसे तो मां के लिए होता बच्चों का हर दिन, आज का दिन क्यों होता खास, जानिए मदर्स डे से जुड़ी कुछ बातें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज पूरे देश में मदर्स डे मनाया जा रहा। आज के दिन बच्चे अपनी मां को उपहार देकर उनको स्पेशल फील करवाते। कहते हैं मां का प्यार अनंत होता है। जो इस दुनिया में आने के पहले से ही शुरू हो जाता है। बच्चों का हर दिन अपनी मां के लिए ही होता है। उसी में एक दिन ऐसा चुना गया जो खास मां को डेडिकेटेड है।

बता दें कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की अमेरिकी महिला ने की थी। अपनी मां को प्यार करने वाली एना ने मां की मौत के बाद शादी न करने का निर्णय लिया और उन्होंने मां की याद व सम्मान में मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। बाद में 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन प्रेजिडेंट वुड्रो विल्सन ने औपचारिक रूप से मदर्स डे मनाने की शुरुआत की। जिसके बाद अमेरिका के अलावा यूरोप, भारत, चीन, जापान, दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशों में स्वीकृति मिली। मदर्स डे मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस साल यह 8 मई को पड़ा है।

आज के दिन आप अपनी मां की खास सेवा करके उनको स्पेशल फील करवा सकते। कोई प्यारा सा उपहार अपनी मां को भेंट कर सकते। कुकिंग कर सकते, उनको बाहर घुमाने ले जा सकते। मां बच्चों द्वारा की गई हर छोटी सी चीज में खुश हो जाती है। आज का दिन दुनिया की हर मां को समर्पित है। क्योंकि मां है तो जहान है। मां के बिना बच्चों का कोई अस्तित्व नहीं है।

Share This Article