बिहार में शराब बेचकर बनाई है अकूत संपत्ति, हरियाणा से पकड़ा गया बड़ा शराब माफिया

Patna Desk

पटना डेस्क
हरियाणा से बिहार पहुंचाता था शराब :
हरियाणा से गोपालगंज में शराब की बड़ी खेप पहुंचाने वाले एक बड़े माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माफिया हरियाणा के झझर जिले के रहनेवाला है। पुलिस कप्तान आनंद कुमार ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 2016 से ही बिहार के अलग-अलग जिलों में शराब की बड़ी खेप हरियाणा से ट्रकों से भेजने का धंधा करता था। उन्होंने बताया कि बीते 11 जून को गोपालपुर थाने के नरहवां शुक्ल गांव के पास एनएच-27 पर पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की थी, जिसमें ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज किया गया था।


हरियाणा जाकर पुलिस ने की गिरफ्तारी : इस मामले में गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ की गयी तो हरियाणा के शराब माफिया का नाम सामने आया, जिसके बाद कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी, गोपालपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार और लालू कुमार की टीम गठित कर हरियाणा भेजा गया। हरियाणा के झझर जिला से शराब माफिया की गिरफ्तारी हुई। पुलिस की जांच में सामने आया कि गिरफ्तार शराब माफिया ने अवैध धंधा से अकूत संपत्ति बनायी है। हाल में उसने फॉर्चूनर गाड़ी भी खरीदी थी. शराब का धंधा करने के बाद तस्करों से अकाउंट में पैसे का लेन-देन करता था, जिसकी जांच चल रही है।

शराब धंधे से कमाया अकूत संपत्ति : पुलिस कप्तान ने बताया कि हरियाणा में गिरफ्तार शराब माफिया पेटी कांट्रैक्ट पर शराब ठेकेदारों से माल लेकर बेचने का धंधा करता है. वर्तमान में भापरौदा में तीन शराब की दुकान चलाता है. बिहार में किस-किस जिले और कौन-कौन लोगों से शराब धंधा का लेन-देन करता था, इन सभी बिंदुओं पर पुलिस टीम जांच कर रही है. जांच के बाद साक्ष्य मिलने के बाद एक-एक कर सभी शराब तस्करों की गिरफ्तारी की जायेगी. उधर, प्रेस कांफ्रेंस के बाद पुलिस की ओर से गिरफ्तार शराब माफिया को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जा रही है.

TAGGED:
Share This Article