श्राद्ध कार्यक्रम में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग, एक की मौ*त

Patna Desk

नालंदा जिले में लगातार हर्ष फायरिंग की घटनाएं देखने को मिल रहा है। ताजा मामला करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में श्राद्ध कार्यक्रम में नाच के दौरान हर्ष फायरिंग हुई।हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को कनपटी पर गोली लगी। जिसे आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करायपरसुराय में लाया गया। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मृतक व्यक्ति की पहचान भवानी बिगहा गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के पुत्र आशीर्वाद कुमार के रूप में किया गया।मृतक के परिजनों ने बताया कि अशोक प्रसाद मां का श्राद्ध कार्यक्रम था। जिसके उपलक्ष्य में अनाधिकृत रूप से बार बालाओं का नाच करवाया गया था। बार-बालाओं के दौरान ही नाच के दौरान ही हर्ष फायरिंग हुई। परिजनों का आरोप है कि हर्ष फायरिंग की आड़ में आशीर्वाद कुमार की हत्या की गई है।जबकि मृतक आशीर्वाद कुमार भी मंच पर चढ़कर हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है।घटना की जानकारी मिलते हैं स्थानीय पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। मखदुमपुर गांव रात भर नाच होते रहा और प्रशासन को खबर तक नहीं हुई।

Share This Article