हथियार का भय दिखाकर ऑटो चालक से पैसे की हुई थी लूट,पुलिस ने 6 घंटे में किया खुलासा दो गिरफ्तार

Patna Desk

NEWS PR DESK- लूट कांड मामले का पुलिस ने किया उद्वेदन लुटेरे गिरफ्तार, लुटेरों ने पहले ऑटो रिजर्व कर ले गए उसके बाद हथियार का भय दिखाकर एक ऑटो चालक से किया गया था पैसा का लूट,पुलिस ने 6 घंटे में मामले का किया उद्भेदन दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में उपयुक्त एक अपाची बाइक और मोबाइल जब्त।

लूट कांड मामले पर प्रेस वार्ता करते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि 17 मई को दो अज्ञात अपराधियों द्वारा एक ऑटो चालक से हथियार का भय दिखाते हुए दतिया गांव के समीप नवनिर्मित बाईपास के पास से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इसके बाद घटना को गंभीरता से देखते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार एवं थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा एक टीम गठित किया गया था।

जहां टीम के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मानविय सूत्रों की सहायता से मामले का उद्भेदन किया गया एवं घटना को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया।

घटना के बारे में पूछताछ में पता चला कि अपराध कर्मियों के द्वारा पटेल चौक से दतियाव गांव के नवनिर्मित बाईपास जाने के लिए कहा गया जहां सुनसान जगह पर जाने के बाद वहां मौके पर चाकू से चालक को पीठ में हमला किया गया एवं जान मारने की धमकी देते हुए चालक से ₹15000 नगद लूट लिया गया एवं फोन पे से ₹3500 ट्रांसफर करा लिया गया

जिस पर गठित टीम के द्वारा 6 घंटे के अंदर घटना का सफल उद्वेदन करते हुए दो अपराधी लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लुटेरे में भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव निवासी प्रहलाद सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अभ्यास पटेल एवं देवरजी खुर्द गांव निवासी शंकर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत पटेल बताया जाता है फिलहाल पुलिस दोनों पर कार्रवाई करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दी है।

Share This Article