कैमूर में तेज रफ्तार का कहर जारी ताजा मामला आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे की है जहां जिला के चौरसिया के गौरा गेट के पास की है जहां तेज रफ्तार फोर व्हीलर की टक्कर से बाइक सवार वृद्धि की हुई मौत,फॉर व्हीलर चालक गिरफ्तार, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा भभुआ सदर अस्पताल, वहीं परिजनों ने किया मुआवजे की मांग, मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी स्वर्गीय रूपचंद साह के 65 वर्षीय पुत्र शामू साह बताया जाता है।
वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के पुत्र संतोष साह ने बताया कि मेरे पिता जी धान एवं खाद खरीद बिक्री का काम करते हैं,जो कि इसी कार्य के लिए आज बरैठा गांव गए हुए थे, जहां से वापस अपने गांव भटौली बाइक से घर लौट रहे थे, तभी चौरसिया गांव के गौरा गेट के पास तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके बाद वह घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गए।जिसके बाद आस पास के लोगों ने फोर व्हीलर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया एवं घायल को इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में ले जाया गया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया, जहां जाने से पहले ही इनकी मौत हो गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि इन्हीके कमाई से घर का सारा भरण पोषण होता था जो कि इनके मौत हो जाने के बाद घर परिवार पर संकट छा सा गया है इसलिए हम लोग जिला प्रशासन और सरकार से आपदा के तहत सरकारी मुआवजा देने की मांग करते हैं।