NEWSPR डेस्क। चारा घोटाला मामले में आरोपी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज फिर से लालू प्रसाद यादव की कोर्ट में पेशी होनी है। भागलपुर-बांका कोषागार से 46 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में आज लालू प्रसाद को सीबीआई की पटना अदालत में पेश होना है। लालू यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे। होटवार जेल प्रशासन ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है।
बता दें कि चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में सजा होने के बाद लालू यादव फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। पटना की सीबीआई अदालत में चल रही सुनवाई में पेशी के लिए लालू प्रसाद यादव के वकील द्वारा प्रोडक्शन वारंट मांगा गया था। कोर्ट की तरफ से प्रोडक्शन वारंट जारी भी कर दिया गया था। लेकिन, लालू यादव के स्वास्थ्य के मद्देनजर उपस्थित होने की जगह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़ने का फैसला लिया गया है। लालू यादव पिछले कुछ दिनों से अपने दांत में हो रहे दर्द से भी परेशान हैं। दांत की परेशानी दूर करने के लिए लालू प्रसाद यादव का आरसीटी कराया गया है। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में लालू को सीबीआई कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है जिसके खिलाफ उनकी तरफ से हाई कोर्ट में अपील दायर की गई है। अब इस अपील के साथ ही लालू यादव की तरफ से जमानत मांगी जाएगी।