NEWS PR डेस्क : लैंड फॉर जॉब (नौकरी के बदले जमीन) मामले में आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव सहित उनके परिवार और अन्य आरोपियों के कोर्ट में पेश होने की संभावना है।
गौरतलब है कि 9 जनवरी को सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, सांसद मिसा भारती और हेमा यादव समेत कुल 41 लोगों को आरोपी मानते हुए आरोप तय किए थे। इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 29 जनवरी निर्धारित की थी।
यह मामला वर्ष 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि उस दौरान रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन ली गई। इस मामले में सीबीआई ने शुरुआत में 103 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान नामजद पांच आरोपियों की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी आरोपियों के खिलाफ जांच जारी रही।
सीबीआई ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपपत्र दाखिल किया, जिसके बाद कोर्ट ने 41 लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया। वहीं, साक्ष्यों के अभाव में 52 लोगों को मामले से राहत दे दी गई। हालांकि, कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि सभी आरोपियों को अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया जाएगा और उनकी दलीलें सुनी जाएंगी।