मतदान केंद्र पर आया हार्ट अटैक, BSF के सब इंस्पेक्टर की मौत

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में आज 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. वही इस वक्त एक बड़ी खबर वैशाली से सामने आ रही है. जहां मतदान केंद्र पर तैनात बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से इनकी जान गई है.

मामला वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र का है. जहां मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर के आर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई है. मृतक सब इंस्पेक्टर केयर भाई गुजरात बीएसएफ में पदस्थापित थे. वह गुजरात राज्य के वडोदरा शहर के रहने वाले थे.

इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के ऐन वक्त पर इस सब इंस्पेक्टर को सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद इन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया.

Share This Article