बिहार के सरकारी अस्पतालों में 24*7 डॉक्टर्स की होगी तैनाती, दवाएं होंगी उपलब्ध, लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के अस्पतालों में गर्मी को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए एलर्ट जारी किया है। लू को देखते हुए सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे के अंदर सभी दवाएं उपलब्ध होंगी और लोगों के लिए 24 घंटे डॉ उपलब्ध होंगे।

बता दें कि शनिवार को ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में बढ़ती भीषण गर्मी को देखते पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इस गर्मी से आमजनों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकीय इलाज के लिए अस्पतालों में डेडिकेटेड वार्ड की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही झुलसाती गर्मी व लू से होने वाली बीमारियों जैसे डायरिया एवं अतिसार से संबंधित, ओआरएस पाउडर समेत सभी प्रकार की आवश्यक दवाओं की उपलब्धता अस्पतालों में सुनिश्चित की जा रही

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सक ऑन-काल ड्यूटी पर 24 घंटे मौजूद रहेंगे, ताकि आपातकालीन स्थिति में सूचित किए जाने पर वे शीघ्र संबंधित अस्पताल में उपस्थित हो सकें। लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह तुरंत इलाज के लिए अस्पतालों में आएं और लू का इलाज करवाएं।

Share This Article