अचानक बदला पटना का मौसम, तेज आंधी के साथ बारिश की बूंदों से मिली लोगों को राहत, राजधानी समेत कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में अचानक से तेज आंधी आई है। इसके साथ ही बारिश की हल्की बूंदे भी गिर रही। तपती गर्मी के बीच आंधी के आने से लोगों को काफी राहत मिल रही। बता दें कि पटना में बीते दो दिनों से काफी गर्मी थी। जिससे आज हल्की राहत मिली है। सड़कों पर हर तरफ धूल ही धूल उड़ रहा। इसी के साथ हवाओं में ठंडक होने से लोगों को राहत मिली है।

बता दें कि 3 बजकर 22 मिनट पर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें बांका, लखीसराय, पटना, वैशाली के कुछ भागों में तेज मेघ के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। खुले जगह में जाने से भी मना कि.या गया है। प्रदेश में मौसम का मिजाज अलग-अलग बना हुआ है। कहीं गर्मी झुलसा रही है तो कुछ जिलों में राहत की फुहार पड़ रही है। प्रदेश के दक्षिणी भागों में जहां पछुआ की मजबूत स्थिति बनी है तो उत्तर में पुरवा से मौसम सुहाना बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश के दक्षिणी भागों में सप्ताह तक प्रचंड गर्मी व लू की स्थिति बने रहने के आसार हैं, जबकि उत्तर पूर्व जिले के 15 जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है और आगे भी आसार हैं। कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बुधवार को पटना का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया था। सामान्य से तीन डिग्री की वृद्धि के कारण तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिसके बाद आज तेज आंधी के साथ तेज बारिश भी होने के आसार हैं।

वहीं सूबे के कई जिलों में पहले से ही बारिश के अलर्ट थे। कई इलाकों में तो लगभग बारिश हो रही। वहीं कई इलाके तेज धूप के कहर से परेशान थे। पटना में बीते तीन दिनों से गर्मी ने हद पार कर दी थी। हवाओं में ज्यादा नमी होने के चलते लोगों का दिन में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। वहीं आज तेज आंधी से पूरी राजधानी धूल से भर गई है। हल्की बारिश की बूंदे भी गिर रहे।

Share This Article