बिहार में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में आने वाले तीन दिनों (7, 8 और 9 अगस्त) के लिए मौसम अलर्ट जारी किया है। इस दौरान खासकर दक्षिण और पूर्वी बिहार में भारी बारिश, गर्जन, आकाशीय बिजली, और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। इन हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।पटना में फिलहाल गर्मी और उमस बनी हुई है, लेकिन 8 और 9 अगस्त को यहां भी जोरदार बारिश के आसार हैं।
पटना के अलावा, पूर्णिया, खगड़िया, जमुई, वैशाली, मधेपुरा, सहरसा और कटिहार जैसे जिलों में भी मौसम खराब रह सकता है।कुछ जिलों जैसे सुपौल, अररिया, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।इस बारिश का असर गंगा नदी पर भी पड़ा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से पटना के कई घाटों और सड़कों पर पानी भर गया है। गंगा पथ (पैदल/वाहन पथ) पर तीन से चार फीट तक पानी जमा हो गया है, जिससे इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है और रास्तों को बैरिकेडिंग करके सील कर दिया गया है।