बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना

Jyoti Sinha

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 15 और 16 सितंबर को बिहार के सारण, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात और गरज-चमक के साथ-साथ 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।

34 जिलों में सामान्य बारिश का पूर्वानुमान

विभाग ने अगले 48 घंटों में बिहार के 34 जिलों में औसत दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, पटना, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई समेत अन्य जिले शामिल हैं। इन जिलों में भी तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है।

17 सितंबर के बाद राहत की उम्मीद

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 17 सितंबर के बाद राज्य के कई जिलों में बारिश कम हो जाएगी। सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया और कटिहार जिलों में बारिश नहीं होने की संभावना है। वहीं, अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

पटना और गया में येलो अलर्ट

पटना, गया, नालंदा सहित कुछ जिलों के लिए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी से नमी और उत्तर बिहार में बने लो-प्रेशर सिस्टम के कारण मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। पटना में अगले 24 घंटों तक रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।अगले दो दिनों में राज्य के अधिकांश जिलों का अधिकतम तापमान 32–33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25–26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

Share This Article