‘हेलीकॉप्टर वाले दुल्हनिया ले गए’, पिता के सपने को पूरा करने के लिए दूल्हे ने लिया अनोखा फैसला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना से सटे फुलवारीशरीफ इलाके में एक युवक ने अनोखा कदम उठाया। युवक ने दुल्हन को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर ही नहीं मंगाया, बल्कि उसे लेकर दुल्हन के दरवाजे तक पहुंच गया। युवक ने पिता के सपने को पूरा करने के लिए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदाई कराने पहुंचा। डॉक्टर दूल्हा परसा बाजार थाने का रहने वाला है। खबर दानापुर से है, जहां फुलवारीशरीफ की एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बना बन गई है। डॉक्टर पुत्र दूल्हे पिता के सपने को पूरा करने के लिए गांव में हेलीकॉप्टर उतार दिया।

परसा बाजार से आई बारात
पटना के परसा बाजार से उड़ा हेलीकॉप्टर जब फुलवारी में लैंड हुआ, तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी। डॉक्टर प्रभात ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। पिता का सपना था कि उसकी बारात हेलीकॉप्टर से जाए। उसी सपने को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर हायर किया और उसे लेकर दुल्हन के दरवाजे तक पहुंचा।

फुलवारीशरीफ पहुंची बारात
बारात फुलवारीशरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी के रहनेवाले श्याम बिहारी की पुत्री कुमारी निशी के लिए आई थी। जब उड़न खटोला से दूल्हे राजा उतरे तो आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। दूल्हे के उड़न खटोला को देखकर लड़की वालों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहली बार किसी की बारात हेलीकॉप्टर से आई है।

बारात में हेलीकॉप्टर
वहीं, दुल्हन कुमारी निशी के पिता श्याम बिहारी यादव का कहना है कि हमारे दामाद ने हमारा सम्मान और बढ़ा दिया। हेलीकॉप्टर से बारात लाई तो पूरा इलाका जान गया। डॉक्टर दूल्हा हेलीकॉप्टर में अपनी मां और रिश्तेदारों के साथ पहुंचा था, उसके बाद इधर से दुल्हन को लेकर अपने घर गया।

Share This Article