संतोष कुमार गुप्ता
पटना : लखीसराय रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट काउंटर पर नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। यहां के तत्काल टिकट कांउटर पर यात्रा के लिए टिकट कटाने आए यात्रियों ने स्टेशन प्रशासन पर आरोप लगाया हैं।
नाराज यात्रियों ने मीडिया के सामने स्टेशन प्रबंधन पर आरोप लगाया हैं कि, टिकट कटाने के लिए कतार में लगे यात्रियों को टिकट नहीं दिया जाता हैं। बल्की चोर खड़की के सहारे अधिक पैसा लेकर स्टेशन में काम करने वाले अधिकारी टिकट बेच देते हैं।
वहीं नाराज यात्रियों ने रेल प्रशासन से मांग किया कि जब 1 नंबर 2 नंबर 3 नंबर पर खड़े यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता हैं और चोर दरवाजा से जाने के बाद एक्स्ट्रा पैसा लेकर टिकट मिल जाता हैं। तो फिर आरक्षण खिड़की खोलने की जरूरत क्या हैं। इस साथ ही नाराज यात्रियों का ने स्टेशन प्रशासन को लेकर कहा कि स्टेशन प्रबंधन यात्रियों के सामने आए और लोगों को आश्वासन दे टिकट कतार में खड़े लोगों को मिलेगा ना की चोर दरवाजा से आने वाले यात्रियों को।