अंग प्रदेश की धरोहर: हर्ष और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ लोक पर्व बिहुला–विषहरी पूजा

Jyoti Sinha

भागलपुर,अंग जनपद की सांस्कृतिक पहचान और आस्था से जुड़ा लोक पर्व बिहुला–विषहरी पूजा को पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो गया। सदियों से चली आ रही यह परंपरा केवल धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और लोक संस्कृति का अद्भुत प्रतीक मानी जाती है अंतिम दिन के मौके पर मां मनसा देवी की प्रतिमा का नैमित्तिक विसर्जन किया गया श्रद्धालुओं ने नम आंखों और गगनभेदी जयकारों के बीच विषहरी माता को विदाई दी गांव से लेकर शहर तक हर जगह भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से उत्साहित दिखे और माता से परिवार की सुख-समृद्धि तथा रक्षा का आशीर्वाद मांगा पूरे जिले में इस अवसर पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्रित हुए भागलपुर स्टेशन चौक पर विश्व हरि महासभा की ओर से भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शांति समिति के सदस्य, स्थानीय प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी पूरे कार्यक्रम में झलकता रहा।जिला प्रशासन ने पर्व को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक, सीटीएसपी, यातायात डीएसपी सहित सभी थानों के प्रभारी अधिकारी और पुलिस बल तैनात रहे चौक-चौराहों पर कड़ी निगरानी रखी गई, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ में किसी भी तरह की अव्यवस्था या अप्रिय घटना न हो लोगों का कहना है कि विषहरी माता की पूजा से गांव और शहर में शांति, सुरक्षा और समृद्धि बनी रहती है। यही कारण है कि हर साल इस पर्व का इंतजार श्रद्धालु पूरे उत्साह से करते हैं। इस बार भी पूरे जिले में भक्तों का उत्साह देखने लायक रहा।विशेषज्ञों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का मानना है कि बिहुला–विषहरी पूजा न सिर्फ धार्मिक आस्था से जुड़ा आयोजन है, बल्कि यह लोक संस्कृति का ज्वलंत उदाहरण भी है। यह पर्व भाईचारा, एकजुटता और सामूहिक सहभागिता का संदेश देता है।अंग प्रदेश की इस धरोहर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लोक पर्व हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखने के साथ-साथ समाज को जोड़ने का भी काम करते हैं। शांति और सद्भावना के बीच सम्पन्न हुए इस पर्व ने यह संदेश दिया कि विषहरी माता की पूजा आस्था और परंपरा से कहीं आगे बढ़कर सामाजिक एकता और मानवता की मिसाल है.

Share This Article