पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार की हाई लेवल बैठक, बॉर्डर सिक्योरिटी और सेना को लेकर लिए गए अहम फैसले

Patna Desk

बिहार के पूर्णिया जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी और लेसी सिंह भी शामिल हुए।

बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, बॉर्डर मॉनिटरिंग और डिफेंस सहयोग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अधिकारियों के बीच लगभग एक घंटे तक विमर्श चलता रहा। इसी बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पटना पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक में यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर भारत सरकार के डिफेंस सिस्टम को किसी भी तरह की सहायता की जरूरत होती है, तो बिहार सरकार पूरी मदद करेगी।सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि राज्य से सटे दो अंतरराष्ट्रीय सीमाएं — नेपाल और बांग्लादेश — को लेकर भी बैठक में गंभीर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में प्रवेश और निकास पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। अब हर आने-जाने वाले व्यक्ति की कड़ी जांच और पहचान सत्यापन के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।डिप्टी सीएम ने यह भी दोहराया कि बिहार सरकार भारतीय सेना के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और सैनिकों के मनोबल को कभी गिरने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम अपने सैनिकों के साथ हैं और हर स्तर पर उन्हें समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

Share This Article