NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है। अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। अपराधी जब और जहां चाह रहे आराम से घटना को अंजाम दे रहे और पुलिस सिर्फ कानाफूसी कर रही। बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने को लेकर सीएम नीतीश एक महीने के भीतर तीन बार लॉ एंड ऑर्डर पर हाइलेवल मीटिंग कर चुके हैं.
लेकिन रिजल्ट कुछ भी नहीं निकला। मुख्यमंत्री आज शनिवार को भी कानून-व्यवस्था पर हाईलेवल मीटिंग कर सभी डीएम-एसपी को कई निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ-साफ कहा कि विधि-व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली जिम्मेदारी है।
सीएम नीतीश ने दिये ये निर्देश-
विधि व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार की पहली जिम्मेवारी है
रात्री गश्ती के साथ-साथ नियमित गश्ती भी अनिवार्य रुप से करें
क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी मजबूती के साथ काम करें
भूमि विवाद के समाधान के लिए सभी संबंधित अधिकारी नियमित रुप से बैठक करें
अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सख्त होने से राज्य में हो रहे विकास कार्यों का वास्तविक लाभ लोगों को मिलेगा
शराबबंदी का सख्ती से पालन करें, धंधेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें
महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष नजर रखें, उनके खिलाफ हो रहे अपराध में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…