भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गई तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में एडमिट कराया था जहां इलाज के दौरान दम तोड़ गदिया मृतक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के बबनगामा पठान टोली निवासी मो. जब्बार खान (36) के तौर पर हुई है मृतक जब्बार की बहन ने बताया, सब्जी लाने के लिए बाजार गया था।
वहां से लौटते समय हादसे के शिकार हो गए। बाइक सवार नशे की हालत में था काफी स्पीड में गाड़ी चला रहा था लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है 5 साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन शादी के एक सप्ताह पहले ही उसकी पत्नी भाग गई थी। उसके बाद उसने शादी नहीं की.