NEWSPR डेस्क। नालंदा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें एक ही परिवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना जिले के बेलधन्ना गांव के पास एसएच 78 पर सोमवार दोपहर की है, जहां बिहार शरीफ से चंडी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक पटल गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पलटते हुए सड़क से लगभग 20 मीटर दूर खेत में जा गिरी। इसमें मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार गाड़ी बिहार शरीफ से चंडी की ओर से आ रही थी। बेलधन्ना गांव के बाद हादसा हुआ। गाड़ी के खेत में गिरने की आवाज करीब 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार से चीखने की आवाज आ रही थी। ग्रामीणों ने कार से सभी लोगों को बाहर निकाल कर रेफरल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ रेफर कर दिया।
सभी लोग दुल्हन की विदाई के लिए आ रहे थे सतनाग गांव
ग्रामीणों के अनुसार 30 नवंबर को वेन प्रखंड के सौरे गांव में मिथिलेश साव के बेटे की शादी हुई थी। इसके बाद दुल्हन अपने पति के साथ ससुराल चली गयी थी। वहां तीन- चार दिन रहने के बाद चंडी थाना के सतनाग गांव स्थित अपने मायके चली आयी थी। दोनों को विदाई कराने के लिए सौरे गांव से आठ लोग कार से आ रहे थे। रास्ते में बेलधन्ना के पास कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
ड्राइवर ने गाड़ी मालिक को कहा था, पत्नी और बच्चों को लेने ससुराल जा रहा है
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार हेमंत कुमार की है, वह सिलाव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में हेड कैशियर हैं। ड्राइवर पंकज को इन्होंने बैंक के काम से बिहारशरीफ भेजा था। बाद में कॉल पर बात करने के दौरान पंकज ने कहा था कि 10 किलोमीटर दूर उसकी ससुराल है, वहां से पत्नी और बच्चों को रिसीव करना है। इसके बाद हेमंत कुमार की बात पंकज से नहीं हुई है। फिलहाल पंकज घायल है और बिहारशरीफ सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।