तेज रफ्तार का कहर, पटना के मरीन ड्राइव पर एक साथ पांच गाड़ियों की टक्कर

Patna Desk

राजधानी में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। गांधी मैदान थाना अन्तर्ग सभ्यता द्वार के पीछे मरीन ड्राइव पर एक साथ 5 गाड़ियों की जोरदार टक्कर हो गई है। सभी गाड़िया पीएमसीएच के रास्ते से आ रही थी इसी बीच जोरदार टक्कर हो गई।बताया जा रहा है कि पहले आगे चल रही बैट्री की चार चक्का गाड़ी अचानक बंद हो गई। जजिसके बाद पीछे से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा गाड़ी ने बैट्री वाली गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी इतना ही नही उसके पीछे से आ रही 4 गाड़ी ब्रेक लगाने के चक्कर मे पहले तो डिवाइडर से टकराई फिर आपस मे पांचो गाड़ी टकरा गई।

वही पीड़ित ने बताया कि एक नही नवेली कपल भी पीछे इनोवा में बैठे थे जब कर की टक्कर हुई तो इनोवा में बैठे कपल भी घायल हो गए जिसको पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शी रवि ने बताया कि मैं अपने सभ्यता द्वार के पास खड़ा था इतने में जोर से आवाज आई जब मैंने भाग कर गया तो देखा कि 5 से 6 गाड़ी आपस मे टकरा गई है और एक कपल घायल है।हालांकि दो गाड़ी मालिक मौका देखकर फरार हो गए है। वही मौके पर पहुँची ट्रैफिक थाने की पुलिस ने तीन गाड़ियों को जब्त कर थाने ले आई है। तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Share This Article